India successfully test-fired nuclear-capable ballistic missile Agni-5

बालासोर ,15 दिसंबर(एजेंसी)। भारत ने आज जमीन से जमीन पर मार करने की क्षमता वाली परमाणु संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का रात्रि परीक्षण सफलतापूर्वक किया। ये मिसाइल पांच हजार किलोमीटर तक सटीक मार करने की क्षमता रखती है। यह परीक्षण ओडिशा के बालासोर तट स्थित अब्दुल कलाम परीक्षण केंद्र पर किया गया।

इस मिसाइल की रेंज में इसमें पाकिस्तान और चीन तो आ ही रहे हैं, साथ ही रूस, यूक्रेन और इंडोनेशिया जैसे देश भी इसकी जद में हैं। यह मिसाइल डीआरडीओ और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने मिलकर बनाई है। इसका वजन 50 हजार किग्रा है। इसकी लंबाई 17.5 मीटर लंबी है और इसका व्यास 2 मीटर है। अग्नि-5 मिसाइल में 1500 किलो के परमाणु हथियार लगाए जा सकते हैं। इसमें जो रॉकेट बूस्टर हैं, वह तीन स्टेज पर लगाए गए हैं। यह ध्वनि की गति से 24 गुना तेज है।

यह एक सेकंड में 8.16 किमी की दूरी तय करती है। अग्नि-5 मिसाइल 29,401 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दुश्मन पर हमला करती है। इसमें रिंग लेजर गाइरोस्कोप इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम, जीपीएस, नवलसी सैटेलाइट गाइडेंस सिस्टम लगा हुआ है। अग्नि-5 मिसाइल टारगेट पर सटीकता से हमला करता है।

अगर टारगेट अपनी जगह से हटकर 10 से 80 मीटर तक भी जाता है तो उसका बचना मुश्किल है।

******************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *