Bollywood Legend Award 2022 ceremony completed

11.12.2022 – कृष्णा चौहान फाउंडेशन द्वारा अंधेरी(वेस्ट) मुम्बई स्थित मेयर प्रेक्षागृह में 10 दिसम्बर को आयोजित चतुर्थ बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड 2022 समारोह सम्पन्न हुआ। इस बार यह पुरस्कार समारोह पहले से बड़ा और बेहतर रहा। भारतीय फिल्मों और उसकी तरक्की में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को इस पुरस्कार से नवाजा गया। ब्राइट आउटडोर मीडिया के डॉ योगेश लखानी, संगीतकार दिलीप सेन, देवदास और हम दिल दे चुके सनम फेम संगीतकार इस्माइल दरबार, बी एन तिवारी, रमेश गोयल, बीरबल , विजेंद्र गोयल, नाफ़े खान, देव मेनारिया, पुनीत सहित कई हस्तियां यहां मौजूद रहीं।

मौजूद सभी नामचीन अतिथियों को भी अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सिया काले ने डांस किया। भारती छाबड़िया ने एंकरिंग की। अवार्ड समारोह के दौरान सिंगर संध्या पवार, विजय कश्यप, तृप्ति शुक्ला, निकेश ताराचंद, ज्योति झिंज्ञानी, बीरबल खोसला, के के गोस्वामी, पुनीत कुमार वोरा, जान्हवी राठौड़ , डॉ भारती छाबड़िया, ऐश्वर्या सिंह, दीपा नारायण, रंजन कुमार सिंह टीवी डायरेक्टर, आर राजपाल, सिंगर राजू टांक, सहित पत्रकारों को भी इस सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया सम्मानित पत्रकारों में चंद्रप्रकाश, आसमा कपाड़िया, राजेन्द्र, उपेंद्र पंडित, महताब आलम, दिनेश कुमार, नसीर तगाले, दिलीप पटेल, देवेंद्र खन्ना, प्रमोद शर्मा, दीपक साहू, मंगेश, रत्न जी, रेहान शेख, गणेश पाण्डेय, पीके गुप्ता, केवल कुमार, तेजेन्द्र सिंह के नाम उल्लेखनीय हैं।

कार्यक्रम के दौरान संगीतकार दिलीप सेन ने आयोजक डॉ कृष्णा चौहान की प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉ कृष्णा चौहान न केवल एक सफल फ़िल्म निर्देशक एवं समाज सेवक हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन करने के मामले में सबसे अधिक चर्चा में रहते हैं। वह केसीएफ के अंतर्गत बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड, बॉलीवुड आइकोनिक एवॉर्ड, लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और महात्मा गांधी रत्न अवार्ड का आयोजन पिछले कई वर्षों से करते आ रहे हैं।

विदित हो कि डॉ कृष्णा चौहान का हिंदी अल्बम ‘ज़िक्र तेरा’ हाल ही में रिलीज हुआ है और उनकी हिंदी फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ अगले माह फ्लोर पर जाने वाली है। इस फिल्म के संगीतकार दिलीप सेन हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *