उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने समाहरणालय से टीका एक्सप्रेस नामक मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
धनबाद,केयर इंडिया संस्था द्वारा जिले को टीका एक्सप्रेस नामक 4 मोबाइल वैक्सीनेशन वैन प्रदान की गई है। इससे जिले के सुदूरवर्ती और अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए उनका वैक्सीनेशन किया जाएगा। संस्था द्वारा रांची, जमशेदपुर तथा साहिबगंज में भी ऐसी मोबाइल वैक्सीनेशन वन प्रदान की गई है। जिससे उन जिलों के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान चल रहा है।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ एस के कांत, डीआरसीएचओ डॉ संजीव कुमार, कोविड वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी डॉ विकास कुमार राणा, केयर इंडिया के जिला समन्वयक श्री दिव्य प्रकाश, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम, डीपीसी व अन्य लोग उपस्थित थे।
एसडीओ के नेतृत्व में मधुलिका, शाही दरबार, रसोई में छापामारी
सामान्य परिस्थितियों में डीएनए जांच के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता : सुप्रीम कोर्ट