girlfriend's lover slit her throat with a blade

मिर्जापुर ,09 दिसंबर(एजेंसी)। यहां जिले में ह्दयविदारक घटना घटित हुई है। इस घटना में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला रेतकर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि प्रेमिका ने गर्भपात की दवा खाने से इंकार कर दिया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी ने ब्लेड से वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी का नाम विकास निषाद है। मिश्रपुर गांव के रहने वाला विकास निषाद पुत्र शिव कुमार और पास के एक गांव की रहने वाली 20 साल की कांति(बदला हुआ नाम) एक ही स्कूल में पढ़ते थे।

युवती हाई स्कूल में थी तो उसका प्रेमी विकास 11वीं में पढ़ता है। दोनों में दो साल से प्रेम संबंध थे। वारदात वाले दिन लड़की घर से बिना कहे गुरुवार की सुबह कहीं चली गई थी। उसकी खोज खबर लेने के लिए मां और भाई परेशान थे। भाई और मां उसे खोज रहे थे।

गुरुवार की शाम मिश्रपुर गांव के पास गंगा नदी के किनारे झाड़ी में गांव की कुछ महिलाओं ने उसका शव पड़ा देखा। उसका गला रेता हुआ था। पास में खून पड़ा था और ब्लेड भी पड़ी हुई थी। उसके बाद कांति के परिवार वालों को सूचना दी गई।

लड़की के परिजनों ने उसके प्रेम संबंधों के बारे में बताया तो पुलिस ने प्रेमी विकास गांव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद कड़ाई से पूछताछ में पूरी घटना कबूल कर ली।

एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेमी ने ही मिलने के बहाने बुलाकर पहले गर्भपात का दवा खिलाने को लेकर प्रयास किया।

जहां दवा खाने से इंकार करने पर गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद ब्लेड से गला भी काट दिया था। इससे पहले भी युवक मृतक युवती के घर में पकड़ा गया था।

**************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *