The film 'Salaam Venki' related to the soil of Jharkhand will be released in a total of 10 theaters in Bihar and Jharkhand.

08.12.2022 – साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित निर्देशिका रेवती के निर्देशन में बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल स्टारर इमोशनल फिल्म ‘सलाम वेंकी’ अखिलभारतीय स्तर पर रिलीज होने के क्रम में 9 दिसंबर को बिहार और झारखंड के कुल 10 सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में एक साथ रिलीज हो रही है।

The film 'Salaam Venki' related to the soil of Jharkhand will be released in a total of 10 theaters in Bihar and Jharkhand.

बी लाइव प्रोडक्शंस और आर टेक स्टूडियोज के बैनर तले फिल्म निर्माता सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवाल और वर्षा कुकरेजा द्वारा निर्मित माँ बेटे के प्यार इमोशन और मस्ती मजाक से भरी इस फिल्म में काजोल (सुजाता) के मुख्य किरदार में हैं।

वहीं दूसरे सबसे महत्वपूर्ण किरदार में विशाल जेठवा (वेंकी) का किरदार है। इसके अलावा अभिनेत्री अहाना कुमरा एक जर्नलिस्ट के किरदार में दिखाई देंगी, जबकि आमिर खान भी कैमियो रोल प्ले करते नजर आएंगे।

वहीं राजीव खंडेलवाल भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म के प्रमोशन से जुड़े अधिवक्ता विजय सिंह ने बताया कि इस फिल्म के निर्माता सूरज सिंह धनबाद (झारखंड) से जुड़े हुए नामचीन शख्सियत है।

‘सलाम वेंकी’ झारखंड की धरती से जुड़ी पहली फिल्म है जिसमें बतौर नायिक बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल, अपने भीतर के मातृत्व भाव को बहुत ही सहज ढंग से स्क्रीन पर पेश की है।

 प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *