*प्रबुद्धजन सम्मेलन में करेंगे शिरकत,लाभार्थियों को करेंगे सम्मानित*
कानपुर 08 दिसंबर ,(एजेंसी )। प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 15 दिसंबर तक अधिसूचना भी जारी हो सकती है। इससे पहले शहर को 335 करोड़ रुपए की सौगात देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कानपुर आ रहे हैं। वीएसएसडी कॉलेज में होने वाले प्रबुद्धजन सम्मेलन में सीएम योगी करीब डेढ़ घंटा रहेंगे। वह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर आएंगे और एक बजे चले जाएंगे। पहले उन्हें 12 बजे आना था। सीएम के आगमन को लेकर कॉलेज ग्राउंड को चमकाने का काम तेजी से चल रहा है। पूरे पंडाल को तिरंगा रंग से सजाया गया है।
भाजपा निकाय चुनाव से पहले प्रदेश के सभी जिलों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर रही है। इसके जरिए निकाय चुनाव को लेकर भाजपा अपनी जमीन को और मजबूत करने में जुटी हुई है। कानपुर में भी प्रबुद्धजन सम्मेलन के बहाने बड़ी जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें साढ़े 12 हजार योजनाओं के लाभार्थियों को बुलाया गया है। इसके अलावा वार्डों से 15 हजार लोगों को लाने का टारगेट दिया गया है।
प्रबुद्धजन सम्मेलन में 11 विभागों के 12 हजाा 500 लाभार्थी को भी बुलाया गया है। इसमें स्वनिधि व आवास योजना के 5500, उज्जवला योजना के 2000 और कन्या विवाह सहायता योजना और मातृ शिशु के 1500 लाभार्थी लाए जाएंगे। इसके अलावा सीएम सम्मेलन में 51 लोगों से संवाद भी करेंगे। इसमें व्यापारी, डॉक्टर, उद्यमी और शिक्षक शामिल किए गए हैं।
बच्चों को कराएंगे अन्नप्राशन
सीएम के मंच पर 20 लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें कृष्णा,जया,पीहू का अन्नप्राशन,किरन व रचना की गोदभराई होगी। इसी तरह से मुद्रा लोन के राहुल यादव, राजेंद्र कुमार सिंह, ओडीओपी के अमल गुप्ता, कलीमुल्ला अहमदुल्ला मलिक, विनीत चावला, पीएम आवास के उर्वशी वर्मा, बीना देवी, सनूप कुमार, यशोदा कनौजिया व ज्योति सिंह को सीएम आवास की चाभी देंगे। स्ट्रीट वेंडर के लाभार्थी जगदीश यादव, सुधा, अजय कुमार कनौजिया, शिवम कश्यप व दिलीप कुमार सम्मानित होंगे।
*****************************