Kotwal put four moons in the glory of khaki, gave it to the daughter of a poor family for marriage

डलमऊ,रायबरेली ,07 दिसंबर (एजेंसी)। एक गरीब के बेटी की बारात की तैयारियां चल रही थी। शादी में दहेज से लेकर खाने पीने की व्यवस्था थी। गरीब किसी तरीके से झुग्गी झोपड़ी में अपनी बेटी के हाथ पीले करने की तैयारी कर रहा था। तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई जिसमें सारा सामान जलकर राख हो गया।

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जमाल नगर मोहद्दीनपुर निवासी कंधई लाल की बेटी लक्ष्मी की 16 दिसंबर को शादी है। शादी से पूर्व घर में रखा हुआ सारा सामान आग की चपेट में आकर राख हो गया था।अब कंधई को अपनी बेटी की शादी की चिंता सताने लगी।

तभी कोतवाली प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर गरीब का दुखड़ा सुना और शादी में हर संभव मदद करने का वादा किया। बुधवार को कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी पुलिस बल के साथ पहुंचे और पीडि़त परिवार को शादी के खर्च के लिए 51 हजार रुपए व शादी का जोड़ा व अन्य सामग्री भेंट की और बेटी की शादी धूमधाम से करने के लिए आश्वस्त किया।

पीडि़त परिवार खाकी के इस मदद को लेकर भाव विभोर हो गया। कंधई ने बताया कि आग की घटना के बाद उनको लग रहा था कि अब शायद वह बेटी की शादी नहीं कर पाएंगे लेकिन अब वह धूमधाम से बेटी की शादी कर सकेंगे।

डलमऊ पुलिस द्वारा एक गरीब की बेटी की सगाई में किए गए इस मदद को लेकर चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *