लखनऊ ,07 दिसंबर(एजेंसी)। उत्तर प्रदेश सरकार ने दो पुलिस अधीक्षकों (एसपी) सहित छह भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), अग्निशमन सेवा आकाश कुलहरि को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, प्रयागराज आयुक्तालय के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
आईजी दूरसंचार जुगल किशोर को उसी पद पर अग्निशमन सेवा मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है।
एसपी पीलीभीत दिनेश कुमार पी. को गाजियाबाद कमिश्नरेट का उपायुक्त बनाया गया है।
दिनेश कुमार के स्थान पर एसपी चित्रकूट अतुल शर्मा को लगाया गया है।
उपायुक्त गौतम बुद्ध नगर आयुक्तालय वृंदा शुक्ला को एसपी चित्रकूट बनाया गया है।
सपी ट्रैफिक निदेशालय अस्थाभुजा प्रसाद सिंह को एसपी रेलवे प्रयागराज लगाया गया है।
***********************************