चंडीगढ़ ,07 दिसंबर(एजेंसी)। चंडीगढ़ पुलिस को ड्रग मामले में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस के डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीम ने एक आरोपी को 10 करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी जीरकपुर के ओएसिस ग्रीन निवासी अमित शर्मा के रूप में पहचान हुई है।
पुलिस ने उसके कब्जे से 2.10 किलो हेरोइन बरामद की है। आरोपी को पुलिस ने चंडीगढ़ में राम दरबार कॉलोनी के टर्न के पास गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि होंडा सिटी कार में पोल्ट्री फॉर्म की तरफ से आ रहा था। पुलिस आरोपी का रिमांड लेकर आगामी पूछताछ करेगी।
डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के मुताबिक यह आरोपी पिछले 6 महीने से उनकी रडार पर था। वहीं ड्रग की बड़ी कंसाइनमेंट्स वह खुद पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में पहुंचाता था। जिस ड्रग के साथ उसे पकड़ा गया है वह उसने चंडीगढ़ और खरड़ में सप्लाई करनी थी।
पहले भी आरोपी पर केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में कहा कि वह अंबाला में वर्ष 2008-09 से दुकानों के ताले तोडऩे वाले गैंग से जुड़ा हुआ था। उसके खिलाफ डकैती और लूटपाट के लगभग 10 केस दर्ज हैं। आरोपी मध्य प्रदेश से यह ड्रग लाता था और बेचा करता था।
******************************