Bench of women judges constituted for the third time in the history of the Supreme Court

*वैवाहिक विवाद, जमानत मामलों से जुड़ी स्थानांतरण याचिकाओं पर करेगी सुनवाई*

नयी दिल्ली,01 दिसंबर (एजेंसी)। भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने वैवाहिक विवाद और जमानत के मामलों से जुड़ी स्थानांतरण याचिकाओं पर सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार को न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी वाली पूरी तरह महिला न्यायाधीशों की एक पीठ गठित की। उच्चतम न्यायालय के इतिहास में यह तीसरा मौका है, जब पूरी तरह महिला न्यायाधीशों वाली पीठ का गठन किया गया है।

दो न्यायाधीशों वाली पीठ अभी शीर्ष न्यायालय की अदालत संख्या 11 में बैठ रही है। पीठ के समक्ष 32 मामले सूचीबद्ध किए गए हैं, जिनमें से वैवाहिक विवाद और जमानत वाली 10’0 स्थानांतरण याचिकाएं हैं।स्थानांतरण याचिका ऐसी याचिका होती है, जिनमें किसी मामले को राज्य एजेंसियों से केंद्रीय एजेंसी या किसी उच्च न्यायालय ने दूसरे उच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय से उच्चतम न्यायालय में स्थानांतरित किए जाने का अनुरोध किया जाता है।

सबसे पहले पूरी तरह से महिला पीठ का गठन 2013 में किया गया था। इसके बाद 2018 में न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी की पीठ का गठन किया गया था। अभी उच्चतम न्यायालय में तीन महिला न्यायाधीश न्यायमूर्ति हिमा कोहली, न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी हैं।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *