Sisters and daughters are not afraid of goons, UP has been riot-free

*मेरठ में बोले सीएम योगी*

मेरठ ,30 नवंबर (एजेंसी)। बाबा औघरनाथ की धरा को नमन करता हूं। बाबा औघडऩाथ की कृपा से मेरठ ने पहचान बनाई है। हस्तिनापुर में ही भारत का इतिहास रचा गया था। आजादी के दौरान इतिहास बनाने वाली धरती है मेरठ। इसके हस्तशिल ने देश को पहचान दिलाई है। मेरठ अब हब बन चुका है। एक महीने में ही दूसरी बार मेरठ आया था। दुनिया की आधुनिकतम सुविधाएं मेरठ को मिल रही हैं। अब 45 मिनट में दिल्ली पहुंच सकते हैं। बुलंदशहर, बागपत की दूरी कम की। राजधानी से भी दूरी कम होने जा रही है। देश की पहली रैपिड रेल मेरठ को मिली।

अच्छे लोग को चुनेंगे तो अच्छे परिणाम आएंगे। खेल में दुनिया में मेरठ का नाम हो रहा है। राज्य से नक्सलवाद और आतंकवाद खत्म हुआ। यूपी दंगा मुक्त हो गया है।

महिलाओं को मिली सुरक्षा

पहले बहन बेटियों को स्कूल जाने में दिक्कत थी। अब बहन बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ नहीं कर सकते। अब अपराधी गले में तख्ती लेकर घूम रहे हैं। इस चौराहे पर महिला से छेड़छाड़ तो अगले तक ढेर हो जाएगा

मेरठ स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहा है। आइटीएमएस दिया है। यह सुरक्षा से जुड़ेगा। मेरठ में निवेश का आह्वान करने आया हूं। अब स्थानीय सरकार भी जरूरी है। क्योंकि तमाम अनुमति स्थानीय सरकार से लेनी होती है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट लखनऊ में आएं। इंसेंटिव भी मिलेगा ऑटोमेटिक तरीके से। कार्यालय का चक्कर खत्म।

डबल इंजन की सरकार ने डबल राशन दिया

पीएम स्व निधि योजना से ठेली रेहड़ी वाले को भी आर्थिक सहयोग दे रहे हैं। आवास दे रहे हैं। उन्हें बिना ब्याज लोन भी दे रहे हैं। टैबलेट और स्मार्ट फोन दे रहे हैं। यूथ स्मार्ट हो रहा है हर गरीब के संकट के समय सरकार खड़ी है। डबल इंजन की सरकार ने डबल राशन दिया। स्थानीय निकाय के प्रबुद्धजन जानें कि काम कराया किसने। अगर नगर निगम में भाजपा के जनप्रतिनिधि का बोर्ड होता तो विकास तेजी से होता।

******************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *