Laxmi Singh became the first woman police commissioner of UP

लखनऊ 29 Nov, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार आधी रात को एक बड़े फेरबदल के तहत तीन नवगठित आयुक्तालयों के लिए नए पुलिस आयुक्तों की नियुक्ति की और नोएडा व वाराणसी के पुलिस आयुक्तों का तबादला भी कर दिया। राज्य सरकार ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), लखनऊ रेंज, लक्ष्मी सिंह को नोएडा का प्रभार देते हुए राज्य की पहली महिला पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है। वह आलोक सिंह का स्थान लेंगी, जिन्हें लखनऊ में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुख्यालय में तैनात किया गया है।

वाराणसी के पुलिस आयुक्त सतीश गणेश को डीजीपी मुख्यालय में तैनात किया गया है, जबकि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अशोक मुथा जैन (जो वेटिंग पर थे) को उनकी जगह लिया गया है।

आईजी अजय मिश्रा, जो वेटिंग पर थे, गाजियाबाद के पहले पुलिस आयुक्त होंगे, जबकि आईजी (जेल), प्रीतिंदर सिंह आगरा के पुलिस आयुक्त होंगे।

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी), बरेली, रमित शर्मा को प्रयागराज का पहला पुलिस आयुक्त बनाया गया है, जबकि आईजी(गृह) तरुण गाबा को आईजी लखनऊ रेंज के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रशांत वर्मा, केशव कुमार की जगह बहराइच के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का पदभार संभालेंगे, केशव अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, आगरा का पदभार संभालेंगे।

गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज अयोध्या के नए एसएसपी होंगे।

प्रयागराज के एसएसपी शैलेश पांडे अभिषेक यादव की जगह मथुरा जाएंगे। अभिषेक यादव एसपी (इंटेलिजेंस) का पदभार संभालेंगे।

आगरा एसएसपी प्रभाकर चौधरी कमांडेंट के पद पर सीतापुर प्रादेशिक आम्र्ड कांस्टेबुलरी स्थानांतरित किए गए हैं।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *