Measurement of encroached land around Morhabadi groundMeasurement of encroached land around Morhabadi ground

*मैदान के उत्तरी छोर की भूमि की मापी

*सीओ टाउन श्री अमित भगत की देखरेख में जमीन मापी

*लगभग ढाई एकड़ में अस्थाई अतिक्रमण चिन्हित

*जल्द ही हटाया जाएगा अतिक्रमण

रांची (By Divya Rajan) मोरहाबादी मैदान के उत्तरी छोर में आज दिनांक 03 फरवरी 2022 को अतिक्रमण में समाहित अतिक्रमित भूमि की मापी की गयी। अंचल अधिकारी शहर श्री अमित भगत की देखरेख में भूमि की मापी की गई।

अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी और अंचल आमीन के टीम ने होटल संस्कार से मान्या पैलेस तक भूमि की मापी की। इस दौरान करीब ढाई एकड़ में अस्थायी अतिक्रमण चिन्हित किया गया।

शहर अंचल अधिकारी श्री अमित भगत ने बताया कि मजिस्ट्रेट और फोर्स की मांग करते हुए जल्द ही अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *