Muhurta of biopic film 'SRI' completed

22.11.2022 – टी-सीरीज़ और चॉक एन चीज़ फिल्म्स प्रोडक्शन एलएलपी द्वारा उद्योगपति श्रीकांत बोला की जीवनगाथा पर आधारित बायोपिक फिल्म ‘ एस आर आई’ के निर्माण की घोषणा कर दी गई है।

Muhurta of biopic film 'SRI' completed

उद्योगपति श्रीकांत बोला वो शख्सियत हैं जिन्होंने अपने अंधेपन को अपनी ताकत बनाया और बोलेंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की।

इस फिल्म के मुहूर्त शॉट में निर्माता भूषण कुमार, निर्मात्री निधि परमार हीरानंदानी के साथ फिल्म की लीड कास्ट राजकुमार राव, अलाया फर्नीचरवाला, निर्देशक तुषार हीरानंदानी और उद्योगपति श्रीकांत बोला मौजूद थे।

इस फिल्म में शरद केलकर के साथ तमिल फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस ज्योतिका भी नजर आएंगी।

भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी द्वारा निर्मित इस फिल्म के लेखक सुमित पुरोहित व जगदीप सिद्धू और निर्देशक तुषार हीरानंदानी हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय 

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *