Music video of 'Dil Jasse Zinda Hai' starring Gurmeet Choudhary and Giorgia Andriani out

20.11.2022 – गुरमीत चौधरी और जियोर्जिया एंड्रियानी अभिनीत म्यूजिक वीडियो ‘दिल जिससे जिंदा है’ को टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर जारी कर दिया गया है। इवान के निर्देशन में टी सीरीज द्वारा निर्मित इस म्यूजिक वीडियो के लिए गीतकार यंगवीर के द्वारा लिखे सॉन्ग को मधुर संगीत से सजाया है

संगीतकार जोड़ी मीत ब्रदर्स ने और स्वर दिया है बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल ने। यह ट्रैक गजल, कव्वाली और सूफी का एक शानदार मिश्रण है जिसमें अभिनेता गुरमीत चौधरी एक बहुत ही स्टाइलिश और सौम्य लुक में अभिनेत्री जियोर्जिया एंड्रियानी के साथ सेंसुअल किलर डांस मूव्स करते हुए नज़र आएंगे।

इस म्यूजिक वीडियो में संगीतप्रेमियों को जुनून, प्यार, एक्शन, ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेगा।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *