Direct fight between BJP and RLD on Khatauli seat

मुजफ्फरनगर 19 Nov. (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में विधानसभा की 6 सीटें हैं। इनमें पिछले चुनाव में 4 विधानसभा सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवारों को जीत मिली, 2 सीट बीजेपी के खाते में गईं थी।

अब उपचुनाव मे खतौली विधानसभा सीट पर बीजेपी का सीधा मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल पार्टी से है गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जिले के खतौली विधायक विक्रम सैनी को 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों में उनकी भूमिका के लिए 11 अक्टूबर को एमपी/एमएलए कोर्ट ने दो साल के कारावास की सजा सुनाई थी।

इससे उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म हो गई थी और सचिवालय ने 11 अक्टूबर को खतौली विधानसभा सीट को खाली घोषित कर दिया था।

खतौली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 5 दिसंबर को होना है। इस सीट पर बीजेपी की पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी का सीधा मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के मदन भैया से है। इसी सीट पर कांग्रेस और बसपा ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारें हैं।

**********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *