Make efforts to protect the cows together Shivraj

बिजावर 29 Oct. (Rns/FJ): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि सरकार अधिकतम गौशालाएं बनाने के प्रयास कर रही है, लेकिन समाज भी अपने स्तर पर इसमें सहयोग करे, जिससे सरकार और समाज मिलकर गोवंश की रक्षा करें।

श्री चौहान आज यहां आयोजित ‘मौनिया महोत्सव’ में शिरकत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कहा था कि उसकी पूजा करो, जो हमें कुछ देता है। इंद्र हमें क्या देते हैं? पूजा करनी है, तो गोवर्धन की पूजा करो, जो हमारी गायों को चारा देते हैं और जहां के पेड़-पौधों से हमें फल, फूल और जीवन मिलता है।

उन्होंने कहा कि गोवर्धन पर्वत की पूजा से इंद्र कुपित होकर घनघोर वर्षा करने लगे तो भगवान श्री कृष्ण ने अपनी अंगुली पर गोवर्धन पर्व उठा लिया और इंद्र की बारिश बाल भी बांका नहीं कर पाई। आज उसी स्मृति में ये मौनिया महोत्सव मनाया जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब ट्रैक्टर आ गए हैं तो बैलों का काम कम हो गया है, इसलिए कई जगहों पर गोवंश सड़कों पर है। सरकार ज्यादा से ज्यादा गौशालाएं बनाने का प्रयास कर रही है, लेकिन समाज भी इसमें सहयोग करे और हम मिलकर अपने गोवंश की रक्षा करें।

छतरपुर के संदर्भ में श्री चौहान ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती पर अनेक तीर्थ स्थल हैं। बुंदेलखंड के जटाशंकर महाराज की धरती को पर्यटन स्थल घोषित करके जो भी विकास के कार्य हो सकेंगे वह करने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर असमय वृष्टि के कारण फसलों का नुकसान हुआ है। जहां-जहां नुकसान हुआ है, तत्काल सर्वे करवाकर प्रभावित किसानों को राहत राशि देंगे और फसल बीमा का भी पैसा दिलवायेंगे।

श्री चौहान ने कहा कि बिजावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सिविल अस्पताल में उन्नयन कर दिया जाएगा। बिजावर में कौशल विकास केंद्र है। आईटीआई इसी साल खोल दिया जाएगा। सतई के अस्पताल का उन्नयन होगा। बिजावर में इस साल से बीएससी और बीकॉम की क्लासेस भी लगेंगी। इसी क्रम में उन्होंने सतई के संदर्भ में कहा कि सतई आज से ही तहसील घोषित कर दी जायेगी।

*******************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *