Daughters are being sold, chaos and jungle raj in Rajasthan

*भाजपा ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना*

नई दिल्ली ,28 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कानून व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को राजस्थान की कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि ”राज्य में अराजकता का आलम है जो बर्दाश्त से बाहर है।

राठौड़ ने कहा,”जिसके पास राजस्थान की पुलिस हो वह लाचार क्यों हो रहा है.. हमारी बहन बेटियां क्यों नीलाम हो रही हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में पूरे देश में राजस्थान सबसे ऊपर है। राजस्थान में एक महीने में करीब 400 बेटियां गायब हो रही हैं। राजस्थान की कांग्रेस सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के बाद लगातार खबरें आ रही हैं कि राजस्थान में बेटियों-बहनों को बेचा जा रहा है। राजस्थान में लड़कियों की खरीद-फरोख्त हो रही है, उन्हें गुलाम बनाया जा रहा है।

राठौड़ ने कहा कि महिला अपराध के मामले में पूरे देश में राजस्थान सबसे ऊपर है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है। भाजपा नेता ने कहा कि 8 साल से 18 साल की बेटियों को वहां बेचा जा रहा है, किसी ने अगर गलती से उधार ले लिया, तो उसके ऊपर जुर्माना लगाया जाता है, अगर जुर्माना दे नहीं पाया तो एजेंट आ जाते हैं और लड़कियों को बेच दिया जाता है, गरीबी की ये हद, राजस्थान में देखने को मिल रही है। राजस्थान में ये अराजकता और जंगलराज जो राजस्थान में चल रहा है, ये बर्दाश्त से बाहर है। भाजपा राजस्थान की कांग्रेस सरकार को और उन सभी को जो इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनको आगाह करती है कि हम ये बर्दाश्त बिल्कुल नहीं करेंगे।

उल्लेखनीय है कि गहलोत के पास गृह विभाग भी है। राठौड़ ने कहा, राजस्थान में जारी अराजकता और जंगलराज बर्दाश्त से बाहर है। भाजपा, राजस्थान की कांग्रेस सरकार और जिम्मेदार उन सभी लोगों को आगाह करती है कि हम इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।

भाजपा नेता ने कटाक्ष किया कि मुख्यमंत्री को राज्य के अस्पतालों में गंदगी और सड़कों की हालात पर शर्म आती है… मुख्यमंत्री की यह लाचारी क्यों है… जब राजनीतिक तोड मरोड़ की बात आती है तो शातिरता दिखाई देती है.. लेकिन जब जनता के हित की बात होती है तो लाचारी दिखाई देती है.. जनता के लिये लाचार और सत्ता हासिल करने के लिये षडयंत्र, शातिरता, यह दिखावा है और कुछ नहीं है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यो के साथ संवाद के दौरान कहा था कि निजी अस्पतालों को बहुत छूट दे रखी है.. सरकारी बदहाल, सवाई मानसिंह अस्पताल में जब वह उपचार के लिये भर्ती हुए तो गंदगी देखकर बड़ी शर्म आई।

****************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *