नयी दिल्ली ,26 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की आशंकाओं के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस और यूक्रेन से कहा है कि परमाणु हथियारों का इस्तेमाल मानवता के खिलाफ है।
रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने बुधवार को सिंह से फोन पर बात की । उन्होंने श्री सिंह को यूक्रेन के साथ संघर्ष के बारे में जानकारी दी। उन्होंने दिवपक्षीय रक्षा सहयोग के विभिन्न आयामों पर भी विस्तार से चर्चा की। दोनों नेताओं ने सैन्य संघर्ष में दिनो दिन बिगड़ते हालात पर भी चिंता व्यक्त की।
रूसी रक्षा मंत्री ने यूक्रेन द्वारा कथित रूप से डर्टी बम के इस्तेमाल की आशंका का मुद्दा भी उठाया। सिंह ने टकराव के समाधान के लिए बातचीत और राजनय के इस्तेमाल पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि किसी भी पक्ष को परमाणु या रेडियोधर्मी हथियारों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह मानवता के खिलाफ है।
*******************************