भोपाल 26 Oct. (Rns/FJ): मध्य प्रदेश के कई इलाकों की सड़कें खस्ताहाल हैं और ग्वालियर में तो ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सड़कों की खातिर जूते चप्पल पहनना भी त्याग दिया है। मंगलवार रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी की सड़कों का हाल जानने निकले और उन्होंने सड़कों की हालत में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने राजधानी की सड़कों का हाल जानने के बाद बुधवार सुबह नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की बैठक बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री चौहान ने इस बैठक में भोपाल नगर निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़कों की मरम्मत जल्द की जाये।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान बीते 4 माह में हुई बारिश के चलते सड़कों की हालत खराब होने और फिर उसके बाद सुधार कार्य न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सड़कों का मरम्मत कार्य न करने वाले ठेकेदारों पर भी कार्रवाई की बात कही है।
मुख्यमंत्री चौहान ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि वे 15 दिन बाद फिर सड़कों की स्थिति की समीक्षा करेंगे। ज्ञात हो कि ग्वालियर की सड़कों की हालत भी खराब है और वहां के रहवासियों में नाराजगी भी बढ़ रही है। इसको लेकर क्षेत्रीय विधायक और ऊर्जा मंत्री तोमर भी नाराज हैं।
सड़कों की हालत सुधरने तक उन्होंने जूते चप्पल पहनना ही बंद कर दिया है और अब भी नंगे पांव नजर आते हैं।
*********************************