जयपुर 22 Oct. (Rns) । रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी शनिवार को राजसमंद के नाथद्वारा के प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर से राजस्थान में 5जी सेवाओं की शुरूआत करेंगे। जानकारी के अनुसार आकाश अंबानी शनिवार की सुबह विशेष विमान से उदयपुर पहुंचेंगे, जहां से वह रेगिस्तानी राज्य में 5जी सेवा शुरू करने के लिए नाथद्वारा जाएंगे। अंबानी परिवार के देवता श्रीनाथजी पर बहुत विश्वास है- जिनके मंदिर से पहले रिलायंस जियो 4जी सेवाओं की शुरूआत भी की थी।
इस साल सितंबर में मुकेश अंबानी ने श्रीनाथजी के दर्शन कर मंदिर के महंत विशाल बाबा से आशीर्वाद लिया था। उस वक्त उन्होंने कहा था कि राज्य में नाथद्वारा स्थित मंदिर से 5जी सेवाएं शुरू की जाएंगी।
********************************