सिंगिंग 21 Oct. (Rns/FJ): अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले आज एक बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार यहां के सिंगिंग गांव के पास सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र क्रैश होने की सूचना मिली है। इस घटना की एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जहां पर क्रैश होता हेलीकाप्टर साफ़ देखा जा सकता है। वीडियो में हेलीकाप्टर से ऊंची आग की लपटे भी निकलती नजर आ रही है। गुवाहाटी डिफेंस पीआरओ के मुताबिक, आर्मी का हेलिकॉप्टर टूटिंग से 25 किमी दूर सिंगिंग गांव के पास क्रैश हो गया। फिलहाल रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।
5 अक्टूबर को भी हुआ था हादसा
अरुणाचल प्रदेश में हेलिकॉप्टर क्रैश की यह कोई पहली घटना नहीं है। इसी महीने 5 अक्टूबर को ही सेना का एक अन्य हेलिकॉप्टर तवांग इलाके में उड़ान के दौरान क्रैश हुआ था। यह इलाका चीन सीमा के पास स्थित है। इस घटना में हेलिकॉप्टर के एक पायलट की मौत हुई थी। सेना की ओर से कहा गया था कि रूटीन उड़ान के दौरान यह घटना सुबह 10 बजे हुई थी। हादसे में मरने वाले पायलट की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव के रूप में हुई थी। सेना ने कहा था कि इस हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण सामने नहीं आया है। इस पूरे मामले की जांच की जाएगी।
******************************