नई दिल्ली ,19 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। तेलंगाना के मुनुगोड़े विधान सभा सीट पर 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले भाजपा ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी टीआरएस को बड़ा राजनीतिक झटका देते हुए पूर्व सांसद बूरा नरसैय्या गौड़ सहित टीआरएस के कई नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है।
हाल ही में टीआरएस से इस्तीफा देने वाले पूर्व सांसद बूरा नरसैय्या गौड़ बुधवार को भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में अपने कई साथियों के साथ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं तेलंगाना प्रभारी तरुण चुग, भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए।
भाजपा में शामिल होने के बाद बूरा नरसैय्या गौड़ ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास उनके लिए गायत्री मंत्र की तरह है। वहीं तेलंगाना के प्रमुख नेताओं का भाजपा में स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने तेलंगाना की टीआरएस सरकार पर जमकर निशाना साधा।
यादव ने तेलंगाना सरकार को भ्रष्ट और अलोकतांत्रिक सरकार बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव-गांव तक विकास के कार्य हो रहे हैं लेकिन तेलंगाना में यह एक घर तक ही सीमित रह जाता है। उन्होंने आने वाले दिनों में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का भी दावा किया।
******************************