भोपाल 12 Oct. (Rns/FJ): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर उनका स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।
श्री चौहान ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर कोटि-कोटि नमन् करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं पर सदैव उन्होंने अपने स्नेह की वर्षा की। उनके जीवन का ध्येय प्रदेश की उन्नति और आमजन का कल्याण रहा। यह मेरा सौभाग्य रहा कि उन्हें राजमाता विजयाराजे सिंधिया का सानिध्य मिला और उनका मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अम्मा महाराज के चरणों में प्रणाम और यही संकल्प कि आपके स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण के स्वप्न को साकार करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
******************************