*घड़ियाली आंसू बहा रही है कांग्रेस*
नई दिल्ली 10 Oct. (Rns/FJ)- कांग्रेस समेत देश के तमाम विरोधी दल केंद्र की मोदी सरकार को लगातार बढ़ रही महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी के मुद्दे पर घेर रहे हैं।
देश की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस संसद से लेकर सड़क तक लगातार इन मुद्दों के सहारे केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के गरीबी, देश में बढ़ती बेरोजगारी और आय की असमानता को लेकर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस सरकार पर और ज्यादा हमलावर होती नजर आ रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने तो इसे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का परिणाम बताते हुए भाजपा सरकार और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा।
हालांकि भाजपा कांग्रेस समेत तमाम विरोधी दलों के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए यह कह रही है कि कांग्रेस को तो इस पर बोलने का कोई हक नहीं है। देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा यह कह रही है कि कांग्रेस को मनमोहन सरकार के कार्यकाल के दौरान महंगाई की दर को देखना चाहिए।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और आर्थिक मामलों के जानकार गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने वैश्विक परिस्थितियों का जिक्र करते हुए यह दावा किया कि आज दुनिया भर में भारत की विकास दर सबसे तेज है जबकि अमेरिका और यूरोपीय सहित अन्य देशों की तुलना में भारत में महंगाई की दर बहुत कम है।
कांग्रेस की आलोचना को घड़ियाली आंसू बताते हुए अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में तो महंगाई की दर 10 प्रतिशत के आसपास थी और विकास की दर भी लगातार गिरती जा रही थी।
उन्होंने महंगाई के मोर्चे पर मोदी सरकार की कामयाबी का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान में देश में महंगाई की दर 7 प्रतिशत के लगभग है और आरबीआई इसे 6 प्रतिशत पर लाने का प्रयास कर रही है।
आरबीआई को महंगाई दर और आर्थिक विकास के बीच संतुलन बनाना होता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी चीजों के दाम बढ़ते हैं तो सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों को होती है
इसलिए देश के गरीबों को राहत देने के लिए मोदी सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, आयुष्मान भारत में 5 लाख का बीमा, गैस सब्सिडी, मनरेगा में दो सौ दिनों की मजदूरी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण और प्रभावशाली जनकल्याणकारी योजनाओं को चला रही है
जिसका पैसा सीधे गरीबों के खाते में जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन गरीब कल्याणकारी योजनाओं को विश्व बैंक एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सराहा है।
देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक बेरोजगारी का सवाल है, यह एक ज्वलंत मुद्दा है। लेकिन यह आज की समस्या नहीं है बल्कि देश आजाद होने के बाद से ही यह समस्या बनी हुई है।
इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार लगातार उद्यमिता को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। चार लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की सहायता दी गई है। रक्षा क्षेत्र में घरेलू उद्योगों से खरीद को प्रोत्साहित किया जा रहा है। कई टेंडर प्रक्रिया में विदेशी कंपनियों को बाहर किया गया है।
आधारभूत संरचना, निर्माण उद्योग , लॉजिस्टिक उद्योग सहित कई क्षेत्रों में सरकार इस तरह की पॉलिसी बना रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा नौकरियों के अवसर पैदा हो। स्वरोजगार के लिए मुद्रा लोन दिए जा रहे है। स्टार्टअप्स इको सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है। बेरोजगारी की समस्या का समाधान स्वरोजगार ही है और सरकार इसके लिए एक साथ कई मोचरें पर काम कर रही है।
इसके साथ-साथ सरकार मिशन मोड में दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां भी देने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि देश में आर्थिक असमानता को कम करने की दिशा में भी सरकार काम कर रही है
कांग्रेस के घड़ियाली आंसू वास्तविकता को झुठलाने का काम कर रहे हैं।
देश में अमीर-गरीब के बीच की खाई को लगातार कम करने के सरकार के प्रयास का जिक्र करते हुए अग्रवाल ने कहा कि गरीब और अमीर के बीच खाई भ्रष्टाचार और टैक्स कलेक्शन में लीकेज के कारण बढ़ता है और सरकार ने दोनों पर नियंत्रण कर दिया है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां जीएसटी एवं डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बढ़ रहा है तो वहीं इसके साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारीयोजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचा कर इस खाई को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
******************************