रुद्रप्रयाग ,09 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। केदारनाथ की पहाडिय़ों में रविवार को बर्फबारी हुई जिससे यहां मौसम और भी ठंडकभरा हो गया है। हालांकि बारिश और बर्फबारी के बीच भी यात्रियों की केदारनाथ धाम में लगातार आवाजाही होती रही।
वहीं निचले इलाकों में रिमझिम बारिश होती रही।रविवार को केदारनाथ सहित आसपास की ऊंची पहाडिय़ों में बर्फबारी हुई। धाम में बीते तीन दिनों से हल्की बारिश जारी है जबकि बीती सांय से केदारनाथ की पहाडिय़ों में बर्फ गिरती रही। बर्फबारी और बारिश से केदारनाथ में ठंड बढ़ गई है।
वहीं दूसरी ओर मद्महेश्वर और तुंगनाथ की ऊंची पहाडिय़ों में भी हिमपात हुआ है। जबकि निचले इलाकों में बारिश जारी है। खराब मौसम के बाद भी तीर्थयात्रियों के उत्साह में कोई कमी नहीं है।
केदारनाथ में लगातार बड़ी संख्या में तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शनों को जा रहे हैं।
***************************