अजमन ,09 अक्टूबर (एजेंसी)। भारतीय बधिर क्रिकेट टीम ने बधिर आईसीसी टी20 चैंपियंस ट्रॉफी में जीत की हैट्रिक लगाते हुए दक्षिण अफ्रीका को 43 रन से मात दी।
भारत ने संयुक्त अरब अमीरात के अजमन में मलेक स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका को जीत के 153 रन की दरकार थी, लेकिन इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम 109 रन ही बना सकी और उसे हार का मुंह देखना पड़ा।
भारत को 152 रन के स्कोर तक पहुंचाने के लिये बल्लेबाज आकाश सिंह ने 44 गेंदों में 61 रन की बेहतरीन पारी खेली। इससे पहले भारत ने पहले मैच में बंगलादेश को 25 रन से हराया था, जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 45 रनों से हराकर धूल चटाई थी।
*********************************