नई दिल्ली 06 Oct. (Rns/FJ) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा की गई विवादित टिप्पणी की आलोचना करते हुए भाजपा ने कांग्रेस से माफी मांगने की मांग की है।
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता उदित राज के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कांग्रेस पार्टी पर बार-बार राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पहले अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर बहुत अशोभनीय टिप्पणी की थी और अब उदित राज ने राष्ट्रपति को लेकर इस प्रकार के अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया है।
पात्रा ने इसे कांग्रेस की आदिवासी विरोधी मानसिकता का पर्याय बताते हुए यह आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी जानबूझकर बार-बार देश की राष्ट्रपति का अपमान कर रही है और इसके लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को गर्व है कि आज हमारे देश की प्रथम नागरिक (राष्ट्रपति) एक आदिवासी है, महिला है और बहुत ही संघर्ष के साथ जिन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है।
************************************