बक्सर 06 Oct. (Rns/FJ) : बिहार में बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने खुंटहा पंचायत की मुखिया के खुशबू देवी के पति की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि बुधवार की रात खुंटहा पंचायत की मुखिया खुशबू देवी के पति धर्मेद्र कुमार सिंह (38 )मंझरिया गांव स्थित अपने पैतृक निवास से कुछ ही दूरी पर बनाए गए दुर्गा पूजा पंडाल में प्रसाद का वितरण कर रहे थे।
इस दौरान अपराधियों ने उनके चचेरे भाई सरोज सिंह को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर उनके भतीजे अजीत सिंह भी वहां पहुंचे तब अपराधियों ने उन्हें भी गोली मार दी।गोलियों की आवाज सुनकर धर्मेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे जहां अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
********************************