Indian Railways increased the speed of 500 trains

*65 ट्रेनें हुईं सुपरफास्ट*

नईदिल्ली,03 अक्टूबर(आरएनएस/FJ)। रेल मंत्रालय ने सभी भारतीय रेलवे ट्रेनों के लिए एक डिजिटल टाइम टेबल ट्रेन एट ए ग्लांस जारी किया है। यह टाइम टेबल 1 अक्टूबर से प्रभावी हो गया है। इसे भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक भी किया जा सकता है।

इसके अलावा भारतीय रेलवे ने 500 एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड को भी बढ़ा दिया गया है। रेलवे के मुताबिक 500 एक्सप्रेट टेनों में 10 मिनट से 70 मिनट की गति दी गई है। इसके अतिरिक्त 130 ट्रेनों को सुपरफास्ट श्रेणी में परिवर्तित करके गति प्रदान की गई है।

कुल मिलाकर सभी ट्रेनों की औसत गति में लगभग 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे अधिक ट्रेनों के संचालन के लिए लगभग 5 प्रतिशत अतिरिक्त पथ उपलब्ध हो गए हैं।

भारतीय रेलवे की तरफ से लगभग 3,240 मेल या एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाती हैं। इनमें वंदे भारत एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, युवा एक्सप्रेस, उदय एक्सप्रेस शामिल हैं।

इसके अलावा लगभग 3,000 यात्री ट्रेनें और 5,660 उपनगरीय ट्रेनें भी भारतीय रेलवे नेटवर्क पर संचालित होती हैं। इस दौरान प्रतिदिन लगभग 2.23 करोड़ यात्री यात्रा करते हैं। वहीं, अतिरिक्त भीड़ को दूर करने और यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए, रेलवे ने 2021-22 के दौरान 65,000 से अधिक विशेष ट्रेन यात्राएं संचालित कीं।

वर्तमान में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें नई दिल्ली-वाराणसी और नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चल रही हैं। एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गांधीनगर राजधानी और मुंबई सेंट्रल के बीच 1.4.2015 से शुरू की गई है।

वहीं, भारतीय रेलवे की तरफ से मनोरंजन, स्थानीय व्यंजन, वाईफाई आदि जैसी ऑनबोर्ड सेवाओं की पेशकश करने वाली तेजस एक्सप्रेस सेवाओं का भी प्रसार किया जा रहा है।

वर्तमान में, भारतीय रेलवे में तेजस एक्सप्रेस की 7 जोड़ी सेवाएं चालू हैं।

***********************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *