मुंबई,03 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली थी। यह धमकी अविनाश वाघमारे नाम एक शख्स ने शराब के नशे में 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी थी।
उसने होटल मैनेजर से पिणे के पाणी की बॉटल मांगी थी। लेकीन हॉटेल मॅनेजर ने उससे किंमत से जादा पैसे लिए उस बिल को लेकर झगड़ा हो गया था। वो इस गुस्से में होटल मैनेजर और मालिक को सबक सिखाना चाहता था।
इसलिए उसने लोनावला के होटल से महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को 112 नंबर डायल कर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने वाघमारे को हिरासत में लिया है। वह मुंबई के घाटकोपर में रहता है और मूल रूप से सांगली के आटपाटी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
उसने पूछताछ में यह बताया कि सीएम को जान से मारने की धमकी बस एक अफवाह और झूठी सूचना थी।
आरोपी ने यह बताया कि वो ये सब शराब के नशे में कर गया।
******************************