चेन्नई 30 Sep. (Rns/FJ): पूर्व रेसर अकबर इब्राहिम तीसरी बार भारतीय मोटरस्पोटर्स क्लब महासंघ (एफएमएससीआई) के अध्यक्ष चुने गये हैं।
एफएमएससीआई की वार्षिक बैठक में यह निर्णय लिया गया। मेको मोटरस्पोर्ट्स का प्रतिनिधित्व करते हुए इब्राहिम दो साल का अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करेंगे।
इससे पहले वह 2016-2018 और 2020-2022 में भी महासंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले इब्राहिम को एफआईए अंतरराष्ट्रीय कार्टिंग समिति का अध्यक्ष भी चुना गया था।
कर्नाटक मोटर स्पोर्ट्स क्लब के प्रतिनिधि गौतम बी शनटप्पा एफएमएससीआई के उपाध्यक्ष चुने गये। इसके अलावा जे पृथ्वीराज (कोयंबटूर ऑटो स्पोर्ट्स क्लब), भारत विवेक चंडोक (मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब), प्रतिम चौधरी (बंगाल मोटर स्पोर्ट्स क्लब), हरि सिंह (प्रदर्शन कार रेसिंग ट्रस्ट), राज कपूर (उत्तरी मोटरस्पोर्ट्स), जे बालमुरुगन (स्पिटफायर मोटर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड), केतन मेहता (इंडियन ऑटोमोटिव रेसिंग क्लब) और वीर रैना (कलकत्ता मोटर स्पोर्ट्स क्लब) को काउंसिलर नियुक्त किया गया है।
*******************************