जयपुर ,29 सितंबर (एजेंसी) । एटलेंचर स्पोर्टस द्वारा आयोजित केईआई रियल कबड्डी लीग सीजन 2 में खिताब के लिए जंग अब अंतिम चरण में है और जयपुर जगुआर, शेखावाटी किंग्स, चंबल पाइरेट्स एवं सिंह सूरमा टीमें सेमीफइनल में पहुंची है।
अब सेमीफाइनल में जयपुर जगुआर का शेखावाटी किंग्स और चंबल पाइरेट्स का सिंह सूरमा के साथ मुकाबला होगा।
इससे पहले लीग मुकाबलों के दौरान टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी ।
आरकेएल के सीईओ, शुभम चौधरी ने बताया कि लीग में टॉप रेडर व टॉप टैकल पॉइंट्स के साथ 169 पॉइंट्स पर मेवाड़ मॉन्क्स के जतिन शर्मा है जिनके 159 रेड पॉइंट्स व 10 टैकल पॉइंट्स है।
लीग में टॉप डिफेंडर जयपुर जगुआर के खिलाड़ी दीपांशु खत्री है जिनके 36 टैकल पॉइंट्स है। केईआई रियल कबड्डी लीग सीजन 2 में सेमीफाइनल मुकाबले में दर्शक कबड्डी के साथ म्यूजिकल प्रस्तुतियों भी आनंद ले सकेंगे। इंडियन आइडल फेम और बॉलीवुड सिंगर स्वरूप खान मैच के दौरान
प्रस्तुति देंगे। अपनी जादुई आवाज से वह दर्शकों का दिल जीतेंगे। इसके अलावा स्वरूप खान के सुपरहिट सांग बालम, बालम के प्रोड्यूसर अमोल डांगी भी शामिल होंगे।
*******************************