नोएडा 29 Sep. (Rns/FJ): नोएडा में बीते दिनों सेक्टर 21 के जलवायु विहार में नाली का मरम्मत का कार्य करते समय दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई थी।
इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया था और दोषी अधिकारियों और व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की बात की थी। जिसके बाद इस मामले में दोषी ठेकेदार और लेबर कांट्रेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
अब पुलिस ने नोएडा अथॉरिटी के डीजीएम समेत पांच को नोटिस भेजा है।
इस नोटिस में पांचों को बयान दर्ज कराने और पूरे दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है। प्राधिकरण के यह पांचों अधिकारी नाले की मरम्मत प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं।
प्राधिकरण ने एमडी प्रोजेक्ट एंड कंस्ट्रक्शन को नाली के मरम्मत का ठेका दिया था। ठेकेदार अर्जुन यादव और सुंदर यादव लापरवाही से कार्य करवा रहे थे।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नाले की मरम्मत के ठेके से प्राधिकरण के जीएम श्रीपाल भाटी समेत पांच लोग जुड़े हुए हैं।
प्राधिकरण के अधिकारियों के तरफ से भी लापरवाही बरती गई। नाली की मरम्मत के दौरान दीवार जर्जर होने की जानकारी सुपरवाइजर को दी गई थी।
इस मामले में पुलिस ने प्राधिकरण के डीजीएम श्रीपाल भाटी, मैनेजर गिरीश, जेई शेखर, सुपरवाइजर भागीरथ व वीरपाल को नोटिस भेजा है। इन सभी को पुलिस थाने तलब किया जाएगा
इनसे पूछताछ की जाएगी और कंस्ट्रक्शन से जुड़े कागज पुलिस अपने पास सबूत के तौर पर रखेगी।
************************************
इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए
इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?
इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो
इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ
तपती धरती का जिम्मेदार कौन?
मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब
जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है
इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश
इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना
इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..
इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य
इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प
इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल
इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने
इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के