देहरादून ,24 सितंबर (आरएनएस/FJ)। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड के कारण माहौल काफी गर्माया हुआ है। हत्याकांड से गुस्साए लोग एम्स ऋषिकेश के बाहर जमा हो गए है। एम्स ऋषिकेश में ही अंकिता का पोस्टमॉर्टम चल रहा है। अंकिता की हत्या का आरोप भाजपा नेता के बेटे पर लगा है।
आज सुबह अंकिता का शव ऋषिकेश में चिल्ला नहर से बरामद किया गया। इस घटना से लोगों में काफी गुस्सा है। लोग आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि राज्य में इस तरह की घटना बर्दाश्त से बाहर है। भाजपा की सरकार में भाजपा के नेता खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं।
बता दें, इस हत्या का मुख्य आरोपी भाजपा नेता का बेटा पुलकित आर्य है। राज्य की धामी सरकार ने मामले में कड़ा एक्शन लिया है। उत्तराखंड के समाज कल्याण अनुभाग ने पुलकित के बड़े भाई अंकित आर्य को पिछड़ा वर्ग आयोग में उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह विष्ट ने बताया कि हमारी पार्टी में अपराधियों या उनसे संबंध रखने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। इसलिए इन सभी पर कार्रवाई की जा रही है। अंकिता भंडारी पांच दिनों से लापता चल रही थी। अंकिता की नहर में धकेल का हत्या कर दी गई थी।
पुलिस उसके शव की तलाश में जुटी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। शुक्रवार को पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद ली। चीला नहर का पानी बंद कराया, लेकिन शाम तक उसका शव बरामद नहीं किया जा सका। आज सुबह अंकिता का शव बरामद कर लिया गया।
महिलाओं ने की आरोपी की पिटाई
दरअसल, पौड़ी गढ़वाल के नांदलस्यूं पट्टी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी। वनंत्रा रिजॉर्ट भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य का है। वहीं अंकिता हत्याकांड से उत्तराखंड वासियों में काफी गुस्सा है।
शुक्रवार को महिलाएं सड़क पर उतर आईं। महिलाओं ने पुलिस वाहन रोक कर सरेआम आरोपी पुलकित आर्य को पीट डाला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सीएम धामी ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। हर हाल में पीडि़ता को न्याय मिलेगा। सीएम धामी ने कहा है कि एक एसआईटी का गठन किया गया है।
*****************************