Holiday on polling day in 46 urban bodies of MP

भोपाल 21 Sep. (Rns/FJ): मध्यप्रदेश में आगामी 27 सितंबर को 46 नगरीय निकायों में चुनाव होने वाले हैं। मतदान के लिए संबंधित क्षेत्र में अवकाश रहेगा। राज्य सरकार ने यह निर्देश जारी किए हैं। ज्ञात हो कि प्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकाय में 27 सितंबर को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। राज्य शासन द्वारा 46 नगरीय निकाय में मतदान के लिए सामान्य एवं सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश जिले के संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्र में ही रहेगा।

राज्य की सियासत के लिहाज से यह नगरीय निकाय के चुनाव काफी अहम हैं क्योंकि यह जिन स्थानों पर हो रहे हैं वे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं। इस वजह से दोनों प्रमुख राजनीतिक दल, भाजपा और कांग्रेस अपना पूरा जोर लगाए हुए है। दोनों ही दलों में उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया तो चल ही रही है साथ में चुनाव के लिए जिम्मेदारियां भी सौंपी जा रही हैं।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *