Anti-Hindu remarks Tamil Nadu BJP leader files complaint against DMK's A Raja with Lok Sabha Speaker

चेन्नई ,20 सितंबर (आरएनएस/FJ)। तमिलनाडु की भाजपा की आईटी विंग के नेता सी.टी. निर्मल कुमार ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पास द्रमुक नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा के खिलाफ कुछ दिन पहले एक सार्वजनिक समारोह में की गई हिंदू विरोधी टिप्पणी के लिए शिकायत दर्ज कराई है। निर्मल कुमार ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, हिंदुओं के खिलाफ अभद्र भाषा के अनैतिक कृत्य के लिए लोकसभा में नियम 233ए (4) के तहत माननीय लोकसभा स्पीकर के समक्ष ए राजा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। राजा को भविष्य में किसी भी चुनाव लडऩे से रोका जाना चाहिए। उन्होंने जो शिकायत दर्ज कराई थी उसकी कॉपी अपलोड कर दी।

सांसद राजा ने हाल ही में एक भाषण में हिंदुओं के खिलाफ जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि जो शूद्र के रूप में जन्म लेता है वह हमेशा ऐसा ही रहेगा। राजा ने भाषण में कहा था, जब तक आप हिंदू रहते हैं तब तक आप एक शूद्र हैं। जब तक आप एक शूद्र होते हैं तब तक आप एक वेश्या के पुत्र हो। जब तक आप हिंदू रहते हो तब तक आप एक पंचमन (दलित) हैं। जबतक आप हिंदू बने रहते हो तबतक आप अछूत हो।

उन्होंने यह भी कहा था, इसके बाद हमें मुरासोली, विदुथलाई और थीकाथिर जैसे अखबारों में यह सवाल पूछने में संकोच नहीं करना चाहिए कि हिंदू कौन है। मैं हिंदू नहीं बनना चाहता। हमें यह पूछने का अधिकार चाहिए कि आप क्यों हैं मुझे हिंदू के रूप में रखना चाहते हैं?
राजा के भाषण के खिलाफ भाजपा पहले ही 13 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुकी है। पार्टी प्रवक्ता कारू नागराजन ने शिकायत में कहा, उनके भाषण के पीछे का इरादा राज्य में हिंदू धार्मिक मान्यताओं को नष्ट करना, अफवाहें फैलाना और धार्मिक हिंसा को भड़काना था।

*******************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *