मुंबई 12 Sep. (Rns/FJ): महाराष्ट्र के मराठवाड़ा, कोंकण, विदर्भ और मध्य क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश से गोदावरी और मान्याड नदियों में बाढ़ आ गयी है वहीं औरंगाबाद में बाढ़ में तीन महिलाएं बह गयी। भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों ने राज्य के सभी संभागों में अगले दो दिनों में अधिकतर स्थानों पर तेज बारिश की संभावना जतायी है।
औरंगाबाद में वालाज और तिसगांव क्षेत्र में नदियों और नहरों में बाढ़ आ गयी और तीन महिलाएं बह गयी। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने बचाव कार्य शुरू किया और दो महिलाओं को बचा लिया है जबकि एक अन्य अभी भी लापता है। जिले के फुलंबरी तालुका के खामगांव गांव में भारी बारिश के कारण फसल बह गई और कई घरों में पानी घुस गया। औरंगाबाद के पास ऐतिहासिक हरसुल झील उफान पर है। नागरिक प्रशासन ने खाम नदी के पास रहने वाले लोगों को निकासी के लिए अलर्ट पर रहने को कहा है।
*********************************