*गोताखोरो की टीम अभी भी कर रही तलाश*
कांकेर, 06 सितंबर (आरएनएस/FJ)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कांकेर जिले के मलांजकुड़ूम जलप्रपात में पिकनिक मनाने आए अलग-अलग ग्रुप के दो युवक पानी में बह गए। दोनों पहले से डूब रहे एक अन्य युवक को बचाने के लिए उतरे और बह गए। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस व गोताखोरों की टीम पहुंच गई लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण तलाश नहीं किया जा सका। मंगलवार सुबह से डूबे युवकों की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पिकनिक मनाने आए एक युवक को बचाने के चक्कर में दो युवक पानी में उतरे और तेज बहाव में बह गए। इस बीच पहले जो युवक डूब रहा था वह किसी तरह बाहर निकल गया लेकिन उसे बचाने उतरे दो युवक डूब गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर रेस्क्यू कार्य मंगलवार सुबह से जारी है लेकिन दोनों युवकों का कुछ भी पता नहीं चला है।
हादसे के संबंध में कांकेर पुलिस ने बताया कि सोमवार को अलग अलग ग्रुप मलांजकुड़ूम जलप्रपात के पास पिकनिक मनाने पहुंचे थे। सोमवार शाम करीब 4 बजे एक ग्रुप में शामिल युवक आशीष नहाने के लिए वाटरफॉल में उतर गया। तेज बहाव में वह डूबने लगा। यह देख उसी ग्रुप का दूसरा युवक सत्येंद्र सिन्हा (22) उसे बचाने के लिए उतरा, लेकिन वो भी डूबने लगा। दोनों को डूबता देख मौके पर चीख-पुकार मच गई।
************************************