*आशीष झुनझुनवाला व दीपांकर हीरा पर गिरी एजेंसी की गाज*
कोलकाता ,05 सितंबर (आरएनएस/FJ)। लगता है कि पश्चिम बंगाल इन दिनों सीबीआई की रडार पर है। हर रोज सीबीआई से जुड़ी खबरें बंगाल में आ रही है। इसी क्रम में सीबीआई ने चिटफंड से लेकर धोखाधड़ी के मामलों में कई जगहों पर छापे मारे। चिटफंड मामले की जांच में आज सीबीआई ने बागुईआटी में एक कपड़ा व्यापारी के घर पर छापा मारा है।
वहीं दक्षिण कोलकाता के रानीकुटी में एक व्यक्ति के घर सीबीआई की छापेमारी हुई। मिली जानकारी के अनुसार रानीकुटी स्थित आशीष झुनझुनवाला के आवास पर छापेमारी की गई।इस दौरान केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के सशस्त्र जवान मौजूद थें।रानीकुटी निवासी आशीष झुनझुनवाला पेशे से व्यवसायी हैं।
आरोप है कि उन्होंने कई करोड़ की बैंक धोखाधड़ी की है। इसी सिलसिले में जांच के लिए सीबीआई की एक टीम सुबह करीब 6:54 बजे रानीकुटी के भगनानी देवी आवास पर पहुंची। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक चिटफंड मामले में एक दिन पहले ही सीबीआई के हाथों गिरफ्तार किए गए बीजपुर से तृणमूल के विधायक सुबोध अधिकारी के सहायक रविंदर सिंह से रातभर चली पूछताछ में आशीष झुनझुनवाला का नाम सामने आया है।
सूत्रों के मुताबिक 2017 में झुनझुनवाला की एक फार्म के खिलाफ करोड़ों रुपये के लोन डिफॉल्ट की शिकायत आई थी। सीबीआई ने उस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। संदेह है कि चिटफंड मामले में झुनझुनवाला ने अपने फार्म के जरिए रुपये के हेरफेर में मदद की है।जबकि बागुईआटी में एक कपड़ा व्यापारी के घर सुबह सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम दीपांकर हीरा के जगतपुर स्थित आवास पर छापेमारी की है।
दीपांकर के पांच मंजिला मकान में ही साड़ी का गोदाम है और कार्यालय कक्ष भी है। खबर के लिखे जाने तक सीबीआई की टीम पूरे घर की तलाशी ले रही थी। अभी तक जांच में क्या बरामद हुआ है। इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।
सीबीआई ने रविवार को बीजपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल छह जगहों पर छापेमारी की थी। सुबह 8:45 बजे उन्होंने हालीशहर जेठिया में कमल अधिकारी के फ्लैट, हालीशहर में मंगलदीप, हालीशहर के जेठिया में सुबोध अधिकारी के पैतृक घर और जेठिया में अभिजीत सिकदर के घर पर छापा मारा था।
सीबीआई ने रविंद्र सिंह को हालीशहर के चेयरमैन राजू साहनी के घर से लाखों रुपये की बरामदगी के बाद गिरफ्तार किया था।
उसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बीजपुर के विधायक सुबोध अधिकारी के घर पर भी छापेमारी की, जो उनके करीबी हैं।
*******************************