जयपुर ,04 सितंबर (आरएनएस/FJ)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाबा रामदेव जयंती और तेजादशमी (5 सितंबर) के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
गहलोत ने कहा कि बाबा रामदेवजी और वीर तेजाजी अपने अलौकिक गुणों के कारण ही पूरे प्रदेश में लोकदेवता के रूप में पूजे जाते हैं।
गहलोत ने कहा कि बाबा रामदेव ने गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा कर मानवता का संदेश दिया। उन्होंने अत्याचार, वैर-द्वेष, छुआछूत सहित कई सामाजिक बुराइयों को मिटाकर समरसता स्थापित करने और गरीबों तथा जरूरतमंदों की सेवा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।
बाबा रामदेवजी का मेला राजस्थान में साम्प्रदायिक सद्भाव की अनूठी मिसाल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ रक्षार्थ अपना बलिदान देने वाले वीर तेजाजी ने समाज को निरीह पशु-पक्षियों की रक्षा करने का अमिट संदेश दिया। उन्होंने लोक कल्याण और परोपकार की भावना को कण-कण में संजोने के कार्य किए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे बाबा रामदेवजी और वीर तेजाजी द्वारा बताए गए सौहार्द व जनकल्याण के मार्ग पर चलकर प्रदेश में सामाजिक समरसता बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं। प्रदेश में भाईचारे की भावना को स्थापित करने में योगदान दें
***************************************