रांची, 03.10.2021 को राॅंची कारमेल स्कूल,हरमू बाईपास रोड,राॅंची में स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी, झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री रामप्रकाश तिवारी ने किया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री रामप्रकाश तिवारी जी और प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रामरंजन कुमार सिंह जी ने पूर्व दिनांक-26.09.2021 को स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के नव निर्वाचित सभी पदाधिकारियों, सदस्यों को पदभार सौंपते हूए प्रमाणपत्र दिया गया।
बैठक में पार्टी कार्यकारिणी के प्रदेश पदाधिकारियों, सदस्यों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री राम प्रकाश तिवारी ने कहा कि झारखंड की आम जनता एनडीए,यूपीए गठबंधन सरकारों से निराश हो चुकी है अब उन्हें स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में विकल्प देने के लिए 81 सीट पर शिक्षित युवाओं को खड़ा करने जा रही है आपलोग पार्टी के नीतियों,सिद्धान्तो, कार्यक्रमो के प्रचार-प्रसार करने के लिए आगे रणनीति अनुसार युद्धस्तर पर कार्य करें।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रामरंजन कुमार सिंह ने कहा हेमन्त सरकार के आदेश पर लाखों गरीब आदिवासी दलित पिछड़े अगड़े अल्पसंख्यक बच्चों बच्चियों की पढ़ाई लिखाई पिछले 19 माह से बंद है बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हेमन्त सरकार तत्काल कक्षा-नर्सरी से पांच की पढ़ाई शुरू करें और आरटीई प्रथम संशोधित नियमावली-2019 का काला कानून रद्द करें। बिना शर्त सभी प्राइवेट स्कूलों को मान्यता दे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शंभू लाल वर्णवाल ने कहा मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन हम जी 2019 के अपने चुनावी वादेनुसार झारखंड के पांच लाख बेरोजगारो को सरकारी नौकरी दे और सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे यह दुर्भाग्यपूर्ण है हेमन्त सरकार ने अभी तक बेरोजगारी भत्ता देना शुरू नहीं किया है।
बैठक को सम्बोधित करते हूए प्रदेश महासचिव श्री अजय शंकर कुमार ने कहा कोरोना महामारी में बेरोजगार हूए लाखों मजदूरों,आर्थिक संकट झेल रहे किसानों, प्राइवेट स्कूल संचालकों, शिक्षकों,छोटे कारोबारियों को हेमन्त सरकार तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध करायें।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद महतो ने कहा हेमन्त सरकार हर मोर्चे पर विफल है झारखंड में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, मंहगाई अपराध चरम सीमा तक पहुंच गया है आम जनता परेशान हैं हेमंत सरकार इसपर ध्यान दें।
बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित करते हूए हेमंत सरकार से सभी नागरिकों को मुफ्त बिजली पेयजल शिक्षा चिकित्सा सुविधा के साथ गरीब परिवारों को पक्का मकान बनाकर और सभी शिक्षित अशिक्षित बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी,रोजी रोजगार के साधन उपलब्ध करायें,सभी सरकारी/प्राइवेट स्कूलों में कक्षा-नर्सरी से पांच की पढ़ाई शुरू करें।
अन्य प्रस्ताव पारित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामप्रकाश तिवारी,प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रामरंजन कुमार को पार्टी के भावी कार्यक्रमो, आंदोलन की घोषणा करने और झारखंड के सभी जिला संयोजक,जिला अध्यक्ष मनोनित करने का अधिकार दिया गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मनोरंजन कुमार ने धंन्यवाद ज्ञापन देते हूए कहा हेमन्त सरकार लगभग 22 माह शासन कर चुकी है अब मात्र तीन वर्ष दो माह शेष कार्यकाल बचा है यूपीए गठबंधन के सभी सहयोगियों मंत्रियो, झारखंड सरकार के विभागीय अधिकारियों के बीच तालमेल का घोर अभाव है हेमन्त सरकार ट्राॅस्फर पोस्टिंग उद्योग चला रही है।
बैठक में सर्वश्री इरफान खान,केडी मोदी(प्रदेश महासचिव) सुरेंद्र भगत(प्रदेश उपाध्यक्ष), केदारनाथ प्रसाद,बमदत्त शंभू मिश्रा,(संगठन सचिव),बिमल डे, कार्यकारिणी सदस्य इत्यदि उपस्थित थे।
इसकी जानकारी पीयूष झा और विवेक कुमार त्रिपाठी ने दी.