*देशभर के 500 स्टेशनों के उन्नयन योजना की रविवार को आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री*
*प्रधानमंत्री ऑनलाइन करेंगे संबोधन और शिलान्यास *
*पूर्व मध्य रेलवे में सभी पांच मंडलों को स्टेशन विकास के लिए 781.52 करोड़ *
*सोनपुर मंडल के 15 स्टेशनों के विकास के लिए 235 करोड़ रूपये*
*सोनपुर स्टेशन परिसर में रेलवे द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन*
*स्टेशनों के लंबे समय के विकास की परिकल्पना पर आधारित है अमृत भारत स्टेशन योजना*
पटना, 5 अगस्त (एजेंसी)। देश में आम आदमी को रेलवे की बेहतर कनेक्टिविटी और स्टेशनों पर हाईटेक सुविधाओं को देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ 500 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने के लिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम का शिलान्यास करने जा रहे है।
सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने उक्त बाते कहते हुए आगे बताया कि यह योजना स्टेशनों के लंबे समय के विकास की परिकल्पना पर आधारित है। योजना के तहत ही सोनपुर मंडल के 15 स्टेशनों का कायाकल्प होगा।
उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेलवे में पड़ने वाले पांच रेल मंडलों के लिए 781.52 करोड़ रूपया आवंटित किया गया है जिसमें से केवल सोनपुर मंडल के लिए 235 करोड़ रूपये दिये गये है।
अमृत भारत स्टेशन योजना के शिलान्यास की पूर्व संध्या पर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम सांसद ने आमजनों का आह्वान करते हुए कहा की आप सभी हमारे साथ सोनपुर स्टेशन उन्नयन परिकल्पना पर अपने सुझाव एवं विचार दें क्योंकि अभी भी सड़क मार्ग की अपेक्षा रेल मार्ग से यात्रा काफी सुविधाजनक और सस्ती है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार चुनाव, जाति, धर्म या क्षेत्र को देखकर विकास की योजना को लागू करने में कोई भेदभाव नहीं करती। माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मोदी सरकार का एक मात्र ध्येय आजादी के अमृतकाल में पिछली सरकारों की भूल के कारण करोड़ों लोग जो विकास की धारा से दूर हो गये है, कट गये है उनको विकास की मुख्य धारा से जोड़ना, उन तक विकास की हर योजना का लाभ पहुंचाना, इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए हर क्षेत्र में निरंतर प्रयास जारी है।
चुनावी लाभ या क्षणिक लाभ लेने के लिए मोदी जी के नेतृत्व में न तो पार्टी काम करती है और न ही सरकार। हमारा काम सबके प्रयास से, सबके विश्वास से और सबके साथ, सबका विकास है, हम इससे अलग नहीं हो सकते।
इसी संदर्भ में आजादी के अमृतकाल में रेलवे को भी योजनगत लाभ मिला है जिसका प्रतिफल आमजनता को प्राप्त होगा। बता दें कि आजादी के अमृतकाल में देश के स्टेशनों का चयन किया गया है।
इसमें बिहार के भी 92 रेलवे स्टेशन शामिल है। 6 अगस्त को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाईन इसका शिलान्यास करेंगे। योजना में स्टेशन तक पैसेंजर्स की पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और उन्हें लागू करना शामिल है।
प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान, भूनिर्माण आदि जैसी योजनाएं भी शामिल है।
***************************