7792 families got benefit in inflation relief camp in Ajmer district

अजमेर 28 May, (एजेंसी) । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्र्तगत जिले म­ें 7792 लार्भाथियों के परिवारों को लाभ दिया गया। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि अजमेर जिले मे­ं महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया।

इन योजनाओं में­ लार्भाथियों ने प्राप्त किया लाभ

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 4548 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 5689 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 5689 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 192 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलु बिजली योजना के लिए 3922 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इन्द्रा गांधी गैस सिल­डर योजना के लिए 1799 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 5366 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। सामाजिक सुरक्षा पें­शन योजना के लिए 2053 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 4266 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 48 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *