70 thousand youth got jobs, PM Modi distributed appointment letters

नई दिल्ली 13 June ( एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 हजार युवाओं को नौकरी की सौगात दी है। पीएम  मोदी ने आज मंगलवार को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 70,000 नव नियुक्त भर्तियों को नियुक्ति पत्र दिए हैं। बता दें कि ज्वाइनिंग लेटर देश में 43 जगहों पर आयोजित रोजगार मेला के तहत बांटे गए हैं।

रोजगार मेला केंद्र सरकार की एक खास पहल है, जिसके तहत जल्द और बिना परेशानी के अप्वाइंटमेंट लेटर दिए जाते हैं। वहीं सरकार को आशा है कि रोजगार मेला आने वाले समय में रोजगार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, इसके साथ ही युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए मजबूत अवसर देगा।

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देश भर से चुनी गई नई भर्तियां वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, कल्याण, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय आदि विभागों के नियुक्ति पत्र का वितरण किया है।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ये रोजगार मेला एनडीए और बीजेपी सरकार की नई पहचान बन गई हैं।पीएम ने कहा, मुझे खुशी है कि बीजेपी के शासन वाली सरकार भी लगातार इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं। जो लोग इस समय सरकारी नौकरी में आ रहे हैं उनके लिए यह बहुत ही कीमती समय है। आपके सामने अगले 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *