रांची, 28.01.2025 (FJ) जालसाजी कर फिरौती मांगने के उद्देश्य से रांची के रहने वाले आशीष कुमार राजगढ़िया एवं उनके भांजे अंकित कुमार का अपहरण कर रामगढ़ के दिगवार गांव में रखा गया था।
रामगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस अपहरण के मामले में 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपहृत युवकों को भी सकुशल बरामद कर लिया है।
वहीं अपराधियों के पास से 9 लाख 46 हजार रुपए, एक चार पहिया वाहन, 10 मोबाइल फोन, नोट गिनने की दो मशीनें और अन्य सामान बरामद किया गया है।
***************************
Read this also :-
रवि तेजा फैंस को मिला बड़ा तोहफा, फिल्म मास जतारा का टीजर जारी
नानी की हिट 3 का नया पोस्टर हुआ रिलीज