69 sitting MLAs in the first list of Congress in Madhya Pradesh

भोपाल 15 Oct, (एजेंसी): मध्य प्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो गई है। सूची में राज्य के 96 विधायकों में से 69 को फिर पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस की पहली सूची में 144 उम्मीदवार हैं। इनमें 69 विधायक हैं, वहीं कई नए चेहरे को भी पार्टी ने मैदान में उतारा है। इनमें कई दावेदार या जिनके नाम हैं, उनमें कई दल बदल करने वाले भी हैं।

कांग्रेस की सूची पर गौर करें तो एक बात साफ होती है कि गोटेगांव से विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति का पार्टी ने टिकट काट दिया है और उनके स्थान पर शेखर चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह कटंगी से विधायक टाम लाल का टिकट काटकर पार्टी ने पूर्व सांसद बोथ लाल को उम्मीदवार बनाया है।

गुनौर से जीवनलाल सिद्धार्थ को मैदान में उतारा गया है। भगवानपुर से निर्दलीय उम्मीदवार केदारनाथ डाबर को उम्मीदवार बनाया गया है तो झाबुआ से कांतिलाल पुरिया के बेटे विक्रांत भूरिया को मैदान में उतारा गया है। दल बदल करने वालों की बात करें तो उत्तर प्रदेश निवासी और समाजवादी पार्टी से नाता रखने वाले चरण सिंह यादव को बिजावर से उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में आए अवधेश नायक को दतिया से उम्मीदवार बनाया गया है।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *