मुंबई 18 Nov, (एजेंसी) : महाराष्ट्र में मुंबई के बांद्रा इलाके में शनिवार तड़के रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद आग लगने से पांच लोग घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
घायलों की पहचान निखिल जोगेश दास, राकेश रामजनम शर्मा, एंथोनी पॉल थेंगल, कालीचरण माजीलाल कनौजिया और शान अली जाकिर अली सिद्दीकी के रूप में हुई है।
****************************