5 grenades found during house construction in Jammu

जम्मू 11 मार्च,(एजेंसी)।  जम्मू-कश्मीर में एक घर से खुदाई के दौरान 5 ग्रेनेड मिले है। यह घटना जसविंदर सिंह निवासी घरोटा के गांव छंगराल केरी में सामने आई है। जानकारी के अनुसार जसविंदर सिंह अपनी भूमि पर निर्माण कार्य के लिए नींव की खुदाई कर रहा था। इस दौरान खुदाई करते वक्त उसकी जमीन से एक सफेद बोरी बरामद हुई। बोरी को खोला तो उसमें से 5 ग्रेनेड मिले।

पुलिस ने बम निरोधक दस्ते ने सभी ग्रेनेड को निष्क्रिय कर दिया है। बरामद हुए ग्रेनेड चीन में निर्मित एचई-36 है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने कोई बड़ी साजिश रची थी। एसडीपीओ अखनूर मोहन शर्मा ने बताया कि ग्रेनेड के टुकड़ों को जांच के लिए एफएसएल में भेजा जाएगा ताकि यह पता चल पाए कि ग्रेनेड कितने पुराने है। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि इन ग्रेनेड को जमीन के अंदर किस ने छुपा कर रखा हुआ था।

एसएचओ जोगिंदर सिंह चिब ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करके बोरी के अंदर से बरामद सभी ग्रेनेड को अपने कब्जे में ले लिया। ग्रेनेड की हालत से लग रहा था कि वे काफी वर्षों से भूमि के नीचे दबे हुए थे।

वहीं, इलाके में ग्रेनेड बरामद होने के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत है। किसी को इस बात की भनक भी नहीं थी कि जमीन में पांच ग्रेनेड रखे हैं। फिलहाल ये पता चला है कि ये ग्रेनेड कई साल से जमीन के अंदर ही दबे हैं।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *