5 crore rupees in cash, gold jewellery and other items recovered from Punjab DIG's house; CBI orders note-counting machine

चंडीगढ़ 17 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)- पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी से रिश्वत की मांग की थी।  दिल्ली और चंडीगढ़ से आई CBI की संयुक्त टीम ने ट्रैप बिछाकर उन्हें मोहाली स्थित कार्यालय से पकड़ा।

सूत्रों के अनुसार, CBI की 52 सदस्यीय टीम भुल्लर के मोहाली स्थित दफ्तर और चंडीगढ़ के सेक्टर-40 में बने उनके आलीशान घर की कई घंटों तक तलाशी ले रही है। इस दौरान लगभग एक करोड़ रुपए नकद, तीन बैग और एक अटैची में भरे हुए मिले हैं। नोटों की गिनती के लिए मशीनें मंगानी पड़ीं। इसके अलावा सोने-चांदी के गहने और अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। अब तक मिली अपडेट के अनुसार उनके पास से 5 करोड़ रुपए का कैश बरामद किया गया है।

फिलहाल भुल्लर को एक गोपनीय स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है। CBI के सूत्रों ने बताया कि शिकायतकर्ता एक स्क्रैप व्यापारी ने 11 अक्टूबर को शिकायत दी थी कि DIG ने रिश्वत मांगने के लिए एक बिचौलिए कृष्नु को भेजा था। CBI ने पहले कृष्नु को पकड़ा और उसी के बयान के आधार पर DIG को ट्रैप किया गया। CBI की योजना है कि शुक्रवार को भुल्लर को मोहाली CBI कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। एजेंसी यह भी जांच कर रही है कि इस पूरे नेटवर्क में अन्य पुलिस अधिकारी या राजनैतिक लोग भी शामिल थे या नहीं।

DIG हरचरण सिंह भुल्लर 2007 बैच के IPS अधिकारी हैं। उनके पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के DGP रह चुके हैं, जबकि उनके भाई कुलदीप सिंह भुल्लर कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं। भुल्लर को 27 नवंबर 2024 को रोपड़ रेंज का DIG बनाया गया था। इस कार्रवाई के बाद पंजाब पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। यह मामला पंजाब में पुलिस तंत्र में फैले भ्रष्टाचार पर CBI के अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशनों में से एक माना जा रहा है।

***********************